रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर तकरीबन डेढ़ घंटे आवागमन रहा बाधित
रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र के लबगा में मंगलवार को सड़क दुघर्टना में बच्चे की मौत के दूसरे दिन बुधवार को स्थानीय लोगों ने रामगढ़-पतरातू मार्ग जाम कर दिया। सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने आवागमन पूरी तरह से ठप करा दिया। साथ ही सड़क पर टायर जलाकर दुर्घटना को लेकर आक्रोश जताया गया। लोग मुआवजे और अज्ञात पिकअप चालक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।
इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों का जाम लग गया। वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों से गंतव्य की ओर जाते देखे गए। वहीं सड़क जाम की सूचना पर पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार और बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार सदलबल पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाने का प्रयास किया। उचित मुआवजा और कार्रवाई के आश्वासन पर तकरीबन डेढ़ घंटे बाद जाम हटा लिया गया। मृत बालक अंश का अंतिम संस्कार उसके ननिहाल रसदा में किया गया। बताते चलें कि मंगलवार को तकरीबन 12:30 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप की चपेट में आकर छह वर्षीय अंश करमाली की मौत हो गई।
