इरबा में स्थानीय लोगों ने मुख्य अभियुक्त एबाद अंसारी को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले 

रामगढ़: सऊद हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को बरकाकाना ओपी का घेराव कर जमकर हंगामा किया। परिजन गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्त को सामने लाने की मांंग करते रहे। लगभग एक घंटे चली गहमागहमी के बाद पुलिस और प्रबुद्ध लोगों ने मामला शांत कराया और ग्रामीण वापस लौट गए।

मिली जानकारी के अनुसार बरकाकाना ओपी क्षेत्र के डुड़गी निवासी सऊद अंसारी की हत्या के मुख्य अभियुक्त एबाद अंसारी को बुधवार को इरबा (रांची) में स्थानीय लोगों ने पकड़कर ओरमांझी पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इसकी जानकारी पर बरकाकाना ओपी पुलिस ने ओरमांझी थाना से अभियुक्त को कस्टडी में ले लिया।

वहीं एबाद अंसारी के पकड़े जाने की जानकारी पर परिजन और डुड़गी बस्ती के ग्रामीण बरकाकाना ओपी पहुंचे और अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते रहे। वहीं मृतक सऊद अंसारी के परिजन अभियुक्त को सामने लाने की मांग करते रहे। परिजनों का कहना था कि वे सीधे अभियुक्त से हत्या की वजह जानना चाहते हैं। गहमागहमी के बीच पुलिस और प्रबुद्ध लोगों ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।

मामले पर मृतक सऊद के परिजनों का कहना है कि सऊद मुहर्रम की शाम से लापता था। सूचना के बावजूद पुलिस पांच दिनों तक खोजबीन नहीं कर सकी। बीते 11 जुलाई को ईंट भट्ठे से उठते दुर्गंध के बाद ग्रामीणों ने वहां शव देख पुलिस को सूचना दी। सऊद के पिता ने एबाद और आफताब पर हत्या करने का संदेह जताते हुए पुलिस को आवेदन दिया। जिसपर पुलिस ने पीरी निवासी आफताब को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और हत्याकांड का पटाक्षेप हुआ। परिजनों के अनुसार मुख्य अभियुक्त एबाद अंसारी को सड़क पर देख स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा और ओरमांझी पुलिस के हवाले किया। हालांकि गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी साफ नहीं हो सका है। 

बताते चलें कि डुड़गी निवासी सऊद अंसारी की शव पीरीटांड़ के निकट ईंट भट्ठे के चिमनी में पाया गया था। मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने पीरी निवासी आफताब अंसारी बीते 14 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि मुख्य अभियुक्त एबाद अंसारी फरार बताया जा रहा था। 

By Admin

error: Content is protected !!