गोमिया: (बोकारो): पशु पालन विभाग ने कनडर पंचायत के होनहेगांव में दावा एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, कनडर पंचायत के होंनहे गांवमें किसानों के बीच दावा का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से दावा वितरण डॉक्टर अनिल करकेटा अजय कुमार महतो चंदन कुमार दास वासुदेव कुमार शालेंद्र महतो के द्वारा किया गया, साथ ही दावा के महत्व की पूर्ण जानकारी पशुओं पंछियों में होने वाले रोगों के सुरक्षा बचाव के बारे ,और निःशुल्क जाँच के लिए घर तक एम्बुलेंस सुविधा की व्यस्था, सरकार द्वारा संचालित पशु धन चिकित्सालय से जुड़ी निम्न बातों समय समय पे टीका लगाने,इन सभी को बताते हुए किसानों को दावा वितरण किया गया, साथ ही पशु को फुटबैक का टीकाकरण किया गया। मौके पर किसानों मेंं
काशीनाथ महतो, रोहाणी देवी, गीता देवी, मंजू देवी,
प्रभु महतो सहित अन्य उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!