हजारीबाग: केरेडारी प्रखंड के नेशनल पब्लिक स्कूल बसरिया में वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा के उपरांत हवन किया गया। अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज, सहित दीपक करमाली, सलामत अंसारी, दिलीप गिरी, महेन्दर साव और जहांगीर अंसारी शामिल रहे। इस दौरान नये कंप्यूटर कक्ष का मुख्य अतिथि ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा और विद्यालय के निकट स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा भी की। वहीं समारोह के दौरान बच्चों के अभिभावकों का अभिनंदन शॉल देकर किया गया।
मौके पर प्रिंसिपल विजय कुमार, सहायक टीचर कामेश्वर, राकेश, मुकेश अंशु, पुरषोत्तम, जितेन्द्र, सोनी सहित अभिभावक <span;>मेघनाथ महतो, सुनीता देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, गुलशन खातून, सलमा खातून आदि मौजूद रहे।