उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी के प्रांगण में शनिवार को वार्षिक प्रदर्शनी “सृजन” का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं सम्मानित अतिथि स्टाफ ऑफिसर पर्सनल अजय कुमार सिंह, डीएवी गिद्दी की प्राचार्या मनोप्रिया चटर्जी, उरीमारी पंचायत की मुखिया कमला देवी, पोटंगा पंचायत के मुखिया चरका करमाली, श्रद्धानंद प्रसाद, सुषमा श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग और अभिभावक शामिल रहे।
प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोबोटिक्स, सस्टेनेबल एनर्जी, भारतीय विरासत और आधुनिक नागरिक शास्त्र,महान लेखकों एवं उनकी कृतियों का रचनात्मक चित्रण आकर्षण का केंद्र रही। प्रदर्शनी का अवलोकन करते लोगों ने मॉडलों की सराहना करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।
अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। सभी मॉडलों में बच्चों की रचनात्मकता देखने को मिली।
वहीं विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने कहा कि सृजन केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों के भीतर छिपी कल्पनाशीलता और नवाचार को बाहर लाने का एक मंच है। हमारा उद्देश्य किताबी ज्ञान को व्यावहारिक धरातल पर उतारना है। प्रदर्शनी के सफल आयोजन में शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने सराहनीय योगदान दिया।
