त्याग, परिश्रम और लगन से मिलती है सफलता : कमला देवी 

उरीमारी (हजारीबाग): भारत भारती विद्यालय उरीमारी में शनिवार को सत्र 2025-26 के वार्षिक खेलकूद का समारोहपूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उरीमारी पंचायत की मुखिया कमला देवी समेत विद्यालय के निदेशक अनिमेष कुमार यादव, प्राचार्य माहे आलम अंसारी, उप प्राचार्य अर्जुन कुमार साव और सुषमा देवी मौजूद थी ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिक्षिका सरिता गयासेन के द्वारा तिलक लगाकर किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के प्राचार्य माहे आलम अंसारी के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। वहीं विद्यालय की शिक्षिका सरिता औल अनीता के द्वारा शाॅल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन में सभी चार हाउस सुभाष, आजाद, भगत और तिलक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 13 इवेंट थे। जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, रेस, रिले रेस, फ्रॉग रेस, स्पून रेस, बोलिंग रेस, बास्केट बॉल, बिस्किट रेस, स्टिक रेस शामिल थे। इसमें चारों हाउस के उनके बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अलग-अलग अंक दिया गया। जिसमें तिलक हाउस एवं भगत हाउस दोनों ने टोटल 8 अंक, सुभाष हाउस टोटल 9 अंक और आजाद हाउस 10 अंक प्राप्त कर विजेता बनी।

अवसर पर मुख्य अतिथि उरीमारी पंचायत की मुखिया कमला देवी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतियोगिता में बच्चों के प्रदर्शन से अभिभूत हूं। बच्चों के बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए शिक्षक और अभिभावक बधाई के पात्र हैं उन्होंने बच्चों को उनके प्रदर्शन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिश्रम और लगन से सफलता जरूर मिलती है। 

इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य माहे आलम ने बताया कि आने वाले अगले सत्र से इस विद्यालय में एक छात्रवृत्ति योजना चलाई जाएगी जिसका नाम कमला देवी बालिका उत्थान छात्रवृत्ति योजना होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष विद्यालय द्वारा पांच बालिकाओं को चयन किया जाएगा जो अत्यंत गरीब परिवार से संबंध रखती हैं। इनकी 1 साल तक की शिक्षा निःशुल्क की जाएगी। छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने के लिए बच्चों को कॉम्पिटेटिव एक्जाम पास करना अनिवार्य होगा। उनमें से पांच विद्यार्थियों का चुनाव कर योजना का लाभ दिया जाएगा।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार मेहता, रंजीत कुमार, सरिता गयासेन, अनिता कुमारी, राधिका कुमारी, शालिनी सिंह, प्रियंका सिंह, सानिया परवीन, फूलमुनि मुर्मू सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!