‘ओजस’ सीज़न 11वां में दिखा बच्चों का उत्साह
रांंची: विद्या विकास पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हो रहे वार्षिक खेलकूद समारोह ‘ओजस’ गुरुवार को पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। जिसमें शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों एवं संस्थानों के प्रिंसिपल डायरेक्टर एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. हेमलता एस. मोहन ( पूर्व अध्यक्ष, सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग, पूर्व अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य महिला आयोग) शामिल रहीं। वहीं समारोह में डॉ. एस.पी. अग्रवाल, कुलपति, साई नाथ यूनिवर्सिटी, कर्नल सुनीत शुक्ल कमांडिंग फसर, थर्ड झारखण्ड गर्ल्स बटालियन, श्री एन मुरलीधरन, कंट्री हेड (इंडिया), सीएमए ऑस्ट्रेलिया, गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। सम्मानित अतिथियों में राम सिंह, सिटी कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई एवं प्रिंसिपल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, आचार्य शंकर जी, पीएचडी, ज्योतिष (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी) भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत एवं नृत्य से हुआ। अवसर पर मशाल दौड़ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ‘ओजस’ खेल-कूद प्रतियोगिता के लगभग 115 विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मान पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सत्र 2021 – 22 में 90% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी ब्लू ब्लेजर तथा टाई से सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. हेमलता एस. मोहन ने बच्चों की लगन एवं प्रतिभा के साथ-साथ स्कूल की टीम के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की तथा अपने असीमित अनुभव से उनका मार्गदर्शन किया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा तिवारी ने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया तथा अभिभावकगण एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने उनकी उपस्थिति पर आभार प्रकट किया।

