सड़क से वंचित नहीं रहेंगे क्षेत्र के गांव: अंबा प्रसाद
बड़कागांव: प्रखंड क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मंजूरी मिली है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के भगवानबागी से लकुरा गांव होते हुए बचवरिया तक 2.7 किमी तथा चंदौल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से मुरकटी मुख्य पथ तक की 2.2 किमी सड़क का निर्माण शामिल है।
स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के खराब पड़े सड़कों के मरम्मत कार्य एवं अधिक से अधिक नए सड़कों की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर संबंधित विभाग से लगातार संपर्क मे रह कर कई सड़कों की निर्माण को लेकर स्वीकृति हासिल कराई गई है। कोई भी क्षेत्र सड़क विहीन नहीं रहेगा।
उक्त दोनों सड़कों के निर्माण में लगभग 6 करोड़ की लागत आएगी एवं विधानसभा क्षेत्र वासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विकास के मामले पर बड़कागांव विधानसभा पूरे राज्य में रोल मॉडल बन रहा है।