मामला वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव का
रामगढ़: वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक घर में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट कर अपराधी भाग निकले। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में भुक्तभोगी लीला देवी ने बताया कि घटना के वक्त वो घर में अकेली थीं। पति का देहांत हो चुका है। जबकि दो बच्चे बाहर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गुरूवार की रात 10 से 12 की संख्या में अपराधी मेनगेट तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। उन्होंने लीला देवी को पिस्तौल की नोंक पर बंधक बना लिया और नकद समेत लाखों के जेवरात लूट लिए। लीला देवी ने बताया कि सभी अपराधियों ने गमछे से चेहरा ढंक रखा था। अपराधियों ने इस दौरान तोड़फोड़ भी की और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।