पुलिस को चकमा देकर अपने साथी के साथ बाइक पर भागा आरोपी, भदानीनगर में फिर धराया

रामगढ़: आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने रविवार को सिक्ख रेजिमेंट सेंटर के अंदर एक युवक को 50 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा। युवक की पहचान शंकर कुमार राय (30 वर्ष) पिता बबन राय, निवासी बनियापुर जिला छपरा सारण (बिहार) के रूप में हुई। युवक वर्तमान में रामगढ़ के बिजुलिया में रहता है। अधिकारियों ने अफीम के साथ युवक को रामगढ़ थाना के सुपुर्द कर दिया।

इस संदर्भ में रामगढ़ थाना काण्ड सं0-156/24, दिनांक-08.06.2024, धारा-17 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं रामगढ़ थाना में युवक से पूछताछ की जा रही थी।इसी क्रम में उसका परिचित संतोष कुमार उम्र 32 वर्ष, पिता स्व० नवल किशोर यादव सा०-बलवा थाना-फतुहाँ जिला-पटना (बिहार) वर्तमान पता पुराना दामोदर पुल के पास, थाना चौक थाना जिला-रामगढ़, अभियुक्त से मिलने थाना आया।

इस दौरान अभियुक्त शंकर कुमार राय द्वारा बाथरूम जाने का बहाना बनाकर अपने परिचित संतोष कुमार के साथ पुलिस को चकमा देकर मोटर साईकिल पर सवार होकर रामगढ़ थाना से भाग निकले। रामगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के द्वारा अभियुक्त का पीछा करते हुए मदानीगर ओपी क्षेत्र के ग्राम लादी के पास भुरकुण्डा ओपी औऋ भदानीनगर ओपी प्रभारी के सहयोग से अभियुक्तों को पकड़ लिया।भागने में प्रयुक्त मोटर साईकिल (जेएच 01 इएस 4328) को जप्त किया गया।

पुलिस कस्टडी से भागने के आरोप में शंकर कुमार राय और उसके साथी संतोष कुमार के विरूद्ध रामगढ़ थाना काण्ड संख्या 157/2024, दिनांक-09.06.2024, धारा-224/225 भादवि के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

By Admin

error: Content is protected !!