Arrested with a weapon in the case of robbery and assault from pickup driversArrested with a weapon in the case of robbery and assault from pickup drivers

गढ़वा: टोल प्लाजा के निकट दो पिकअप के चालकों और व्यापारियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।

लूटकांड और मारपीट के संबंध में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया गया। कोरवाडीह के निकट पुलिस ने कांड में प्रयुक्त काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका और एक रवि तिवारी को पकड़ लिया। जिसके पास से लोडेड देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और 30 हजार नकद बरामद हुए। वहीं गाड़ी की चेकिंग में एक काले रंग की प्लास्टिक में देशी पिस्टल, तीन गोली और एक फरसा बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने कांड में संलिप्तता स्वीकार करते हुए, मास्टर माइंड अतुलधर दूबे सहित अजनधर दूबे और सौरभ कुमार सिंह की संलिप्तता बताई है। पुलिस रवि तिवारी को न्यायिक हिरासत में भेज अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ में लग गई है।

By Admin

error: Content is protected !!