रामगढ़: पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा कराए जा रहे छाई डैम बाउंड्री निर्माण कार्य को ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। विवाद को देखते हुए शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता बुलाई गई है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, पीवीयूएनएल प्रबंधन और ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होगी।

इससे पूर्व शुक्रवार छाई डैम स्थल पर काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। ग्रामीणों के विरोध और बाउंड्री निर्माण बाधित होने के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। वहीं बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण बाउंड्री निर्माण का विरोध करने लगे। मामले की जानकारी पर पहुंचे बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी और झामुमो नेता संजीव बेदिया समेत कई जनप्रतिनिधियों ने रैयतों का पक्ष लेते हुए जबरन बाउंड्री निर्माण कराए जाने की बात कही। 

गहमागहमी के बीच अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच बातचीत हुई। विवाद को देखते हुए बाउंड्री निर्माण कार्य को फिलहाल स्थगित कर दिया गया। मामले को लेकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता बुलाई गई है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, पीवीयूएनएल प्रबंधन और ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होगी। 

 

By Admin

error: Content is protected !!