माइनिंग, क्रशरों और फैक्ट्रियों से खेती को न हो नुकसान : समीर मोहंती

रामगढ़: झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान  झारखंड विधानसभा पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति समीर मोहंती, सदस्य समरी लाल और झारखंड विधानसभा के अवर सचिव रविशंकर प्रसाद ने परिसदन रामगढ़ के सभाकक्ष में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, विभिन्न कोल परियोजनाओं के महाप्रबंधकों के साथ बैठक की।

जिसमें सभापति ने झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न मामलों पर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिनके उपरांत उन्होंने विभागवार संबंधित अधिकारियों से वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने प्राप्त अद्यतन कार्रवाई प्रतिवेदन तथा क्रियान्वित योजनाओं की रिपोर्ट के आधार पर विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु संपादित की जा रही गतिविधियों सहित अलग-अलग विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की रिपोर्ट का अवलोकन किया गया। बैठक के दौरान समीर मोहंती ने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में माइनिंग, क्रशर तथा अन्य उद्योगों से खेती को नुकसान न हो, यह सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, सभी योग्य किसानों के बीच ससमय सहायक उपकरण तथा बीज का वितरण हो, यह सुनिश्चित करें।  कहा कि ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से खनन कार्य से प्रभावित हैं, वहां सड़कों की मरम्मत तथा सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव हो।

बैठक में खनिजों के परिवहन के दौरान नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने, खनिज क्षेत्र की फेंसिंग, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, विभिन्न परियोजनाओं में वृक्षों की कटाई के उपरांत वृक्षारोपण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक  में जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न कोल परियोजनाओं के महाप्रबंधक और प्रतिनिधि और कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!