महिला ने बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र में शुक्रवार को डायन बिसाही का आरोप लगाकर घर में घुसकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पोचरा, नीमटोला निवासी मूर्ति देवी ने पुलिस को आवेदन देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भुक्तभोगी मूर्ति देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि बीती रात लगभग 11:30 बजे मूर्ति देवी और उनकी बेटी छोटी कुमारी अपने घर में सोए हुए थे। इस दौरान पड़ोस के उत्तम करमाली, घनश्याम करमाली, सुरेश करमाली तीनों पिता स्व मदन करमाली और एक अन्य राजेश करमाली पिता स्व. चिता करमाली तीनों हरवे हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंचे और हो-हंगामा करते दरवाजा खुलवाने लगे।
मूर्ति देवी ने दरवाजा खोला और उनसे पूछा कि क्या बात है। जिसपर आरोपियों ने मूर्ति देवी को डायन कहते हुए अपनी मां का मौत का जिम्मेवार बताया। इसके साथ ही सभी गाली-गलौज और तोड़फोड़ करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग जुटने लगे। इस क्रम में मूर्ति देवी और उसके बेटी छोटी कुमारी किसी तरह घर से बाहर भाग निकले। मूर्ति देवी के अनुसार उन्होंने और उनकी बेटी ने भय से पूरी रात एक खेत में बिताई। आवेदन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है।