बड़कागांव: भारत भारती विद्यालय उरीमारी में एलकेजी से नौ क्लासकी  वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एक सादे समारोह में पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय के सचिव गोपाल यादव के द्वारा बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में कक्षा 3 के छात्र अर्पित जायसवाल का प्राप्तांक सबसे अधिक 94 प्रतिशत रहा। वर्ग 7 के छात्र कार्तिक कुमार का विद्यालय में उपस्थित सर्वाधिक होने के कारण विद्यालय के सचिव के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस वर्ष विद्यालय के स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड वर्ग 8 के छात्र ईशान कुमार को सचिव के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के सचिव गोपाल यादव के द्वारा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के निदेशक अनिमेष कुमार, एकेडमिक निदेशक अभिषेक कुमार, प्राचार्य माहे आलम, उप प्राचार्य अर्जुन साव‌, रंजीत कुमार, ललन कुमार, शिवाजी साह, रितु कुमारी, सीमा श्रीवास्तव, सरिता गया सेन, राधिका कुमारी, अनिता कुमारी, शालिनी सिंह, रेणु कुमारी, प्रियंका सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!