पतरातू सीओ और एसडीपीओ ने मेन रोड का लिया जायजा 

जाम के मद्देनजर दुकानदारों और वाहन चालकों को दी हिदायत 

रामगढ़: भुरकुंडा बाजार में सड़क जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गुरुवार की शाम जागरूकता अभियान चलाया। पतरातू सीओ मनोज कुमार चौरसिया और पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने सदलबल भुरकुंडा बाजार का पैदल जायजा लिया। इस दौरान  जाम के मद्देनजर लोगों को जागरूक किया गया। सड़क के बगल में दुकानदारों से फुटपाथ पर सामान नहीं लगाने और वाहन चालकों से सड़क पर वाहन खड़ा नहीं करने की अपील की गई। इसके साथ ही अधिकारियों ने पार्किंग स्थल को लेकर भी आपस में मंत्रणा भी की। 

इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि सड़क जाम की समस्या से आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। निर्देशों को पालन नहीं करनेवाले दुकानदारों और वाहनों चालकों पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि भुरकुंडा बाजार में आए दिन होते सड़क जाम के मद्देनजर शनिवार को शाम चार बजे भुरकुंडा थाना में बैठक रखी गई है। जिसमें क्षेत्र के प्रबुद्धजन, दुकानदार और वाहन चालक शामिल रहेंगे। बैठक में सड़क जाम की समस्या के स्थाई निदान को लेकर रायशुमारी की जाएगी।

अभियान में भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार और डीके केशरी सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!