रामगढ़: राष्ट्रीय पोषण माह 17 सतम्बर से 16 अक्टूबर तक मनाया बनाया जा रहा है। जिसे लेकर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनों को पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में मंगलवार को उपयुक्त फैज अक अहमद मुमताज के द्वारा जिला समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ के द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में जाकर ग्रामीण व आम जनों को राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्य सहित पोषण संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
मौके पर उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखों से जागरूकता रथ के रोस्टर आदि की जानकारी ली। साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। पूरे माह तक चलने वाले इस अभियान में विभिन कार्यक्रमों के माध्यम से पौष्टिक आहार के सेवन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।