रामगढ़: सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार को एनपीपीसीएफ कार्यक्रम अंतर्गत फ्लोरोसिस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से छोटा नागपुर कला केंद्र के कलाकारों द्वारा चितरपुर प्रखंड के छोटकी लारी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को पेयजल एवं खाद्य पदार्थ जैसे सेंधा नमक, काला नमक, लाल चाय एवं जंक फूड में पाए जाने वाले फ्लोराइड तत्वों से होने वाले फ्लोरोसिस बीमारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को फ्लोरोसिस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि फ्लोरोसिस एक लाइलाज बीमारी है। अगर समय रहते इसे रोका न जाए तो यह दांत के साथ साथ इंसान की हड्डियों को भी खोखला करना शुरू कर देती है, जिससे व्यक्ति को चलने फिरने एवं रोजमर्रा के कार्य करने में कठिनाइयां होती है। गर्भवती महिलाओं को भी गर्भावस्था में फ्लोरोसिस बीमारी की जांच करना अनिवार्य है जिससे कि प्रसव संबंधित जटिलताओं को रोका जा सके। वही सभी लोगों को इस बात की भी जानकारी दी गई कि वे पेयजल एवं पेशाब की जांच सदर अस्पताल में नि:शुल्क करवा सकते हैं।

By Admin

error: Content is protected !!