कोडरमा: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर समर्पण एवं आरएमआई के द्वारा बेंदी पंचायत के बोंगादाग मे विविध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। वहीं कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन राइटिंग कार्यक्रम में छतारा, बिरागढ़ा, बोंगादाग, भीतिया एवं सिंदरी के किशोर-किशोरियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन एजुकेशन ट्रेनर निलेश यादव के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी एक अपराध है और इसके जिम्मेदार हम और आप हैं।

परियोजना उत्प्रेरक आलोक कुमार सिन्हा ने कहा कि 18 साल से नीचे के बच्चों का उम्र खेलने, सीखने, समझने एवं अपनी बौद्धिक क्षमता की विकास के लिए होता है। इस पड़ाव को बेकार और बर्बाद नही होने देना चाहिए। उन्होंने पहले पढ़ाई फिर विदाई और पहले पढ़ाई और फिर कमाई के नारे को आत्मसात करने की बात कही गई।

मौके पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता महेंद्र सिंह, राजेश भुईयां, बबिता देवी, श्यामा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!