उरीमारी (हजारीबाग): नशा मुक्ति अभियान के तहत डीएवी उरीमारी एवं उरीमारी ओपी के संयुक्त तत्वावधान मे जागरूकता रैली का आयोजन गुरुवार को किया गया। रैली डीएवी उरीमारी से चेक पोस्ट तक आयोजित की गई। रैली का आयोजन डीएवी उरीमारी के प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय और उरीमारी ओपी प्रभारी राम कुमार राम की अगुवाई में संपन्न हुआ।

रैली के दौरान डीएवी उरीमारी तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरजरा के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नशा मुक्ति को लेकर जन-जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश, नशे को छोड़ दो अपने जीवन को नया मोड़ दो, हमको यही बताना है नशे को दूर भगाना है, एक युद्ध नशे के विरुद्ध आदि नारा लगाया।

रैली में डीएवी उरीमारी के शिक्षक शिक्षिकाओं में मुख्य रूप से डीके मंडल, बी प्रुस्टी, एसके तिवारी, एनके वत्स, एल बी यादव, वसीम रेजा, बबीता कुमारी एवं छात्र छात्राओं में पीहू कुमारी, अभिनव कुमार, आयुष कुमार, सृष्टि कुमारी, एंजेल प्रिया, कृतज्ञा पंडित, विद्या लक्ष्मी, रितु कुमारी, अभिलाषा कुमारी, सरिता कुमारी, सुजल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, कृति कुमारी, युवराज कुमार, शोएब, अनुष्का कुमारी, आयुषी कुमारी, रौनक कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, राजवीर कुमार, रितेश कुमार, अनिल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!