भ्रष्ट हेमंत सरकार ने राज्य को सिर्फ लूटा है : बाबूलाल मरांडी

गिरीडीह: डूमरी विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के समर्थन में वोट अपनी करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है। जमीन, कोयला, बालू, पत्थर की जमकर लूट हो रही है। ऐसी लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था ध्वस्त है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आए दिन हत्या, लूट, चोरी, डकैती और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। राज्य में यहां की बहन-बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है।  राज्य की पुलिस को मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था संभालने के लिए नही बल्कि वसूली करने में लगा दिया है।

उन्होंने डुमरी की जनता से रामगढ़ की तरह डुमरी में भी ठगबंधन पर चोट करने और एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को केला छाप पर वोट देकर जिताने का आव्हान किया।

 चुनावी सभा में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व सांसद रविंद्र राय, रविंद्र पांडेय, विधायक ढुल्लू महतो, लंबोदर महतो, नीरा यादव, नागेंद्र आदि उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!