रामगढ़: बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर विरोध जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता और वंचित-शोषितों के मसीहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर अमर्यादित और उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया। इससे बहुजन समाज की भावनाएं आहत हुई है और समाज के हर वर्ग में रोष व्याप्त है। कहा गया कि बहुजन समाज पार्टी आशा करती है कि महामहिम राष्ट्रपति संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए इसपर उचित कदम उठाएंगी।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष रविंद्र पासवान, जिला सचिव विश्वनाथ कुमार, सुनील वर्मा, सुखदेव रवि शामिल रहे।