रांंची: राजधानी रांंची के प्रसिद्ध दीपांजलि कथक केंद्र में शुक्रवार को बाल सम्मान 2023 का आयोजन किया गया। अवसर पर बच्चो ने भारतीय संस्कृति से जुड़े कथक नृत्य पर आधारित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, संस्कार भारती रांची महानगर मंत्री शशिकला पौराणिक, डॉ. रजनी शर्मा साहित्य संयोजीका संस्कार भारती, टीम ग्रीन के शुभम चौधरी शामिल रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले आठ बच्चों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सह दीपांजलि कथक केंद्र के निदेशक विपुल नायक ने कहा की बाल सम्मान 2023 के प्रथम चरण का आयोजन आज दीपांजलि कथक केंद्र में किया गया। जिसमें 8 बच्चों का चयन किया गया। जिसमें आरुषि कुमारी, पियुषा, आसवी, शानवी रानी, अंतरा जायसवाल, सिल्विया रॉय, सुचित्रा डे, अदिति पालित शामिल हैं।
बताया कि चयनित प्रतिभागियों को दूसरे चरण में भाग लेने का अवसर मिलेगा। दूसरे चरण में किसी एक को विजेता घोषित किया जाएगा। अवसर पर सुमित कुमार, रोहन, सुमंत सिंह, अस्मिता, रीवा, उपासना, जया, नीतू सहित कई बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे।