रामगढ़: भुरकुंडा पंचायत भवन के सभागार में सोमवार को वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें RBI प्रोजेक्ट के तहत संस्था अग्रगति ने बीमा योजना, जनधन खाता, सुकन्या योजना और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी।
शिविर में बैंक ऑफ इंडिया के वित्तीय सलाहकार (रामगढ़) दिनेश कुमार दास, सीएफएल कॉर्डिनेटर पम्मी कुमारी, बिजनेस क्रॉसपोंडेंट रमेश कुशवाहा और अभिषेक कुमार शामिल रहे। शिविर में स्थानीय लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और जनधन खाता की पूरी जानकारी दी गई। साथ ही लोगों की शंकाओं का निवारण करते हुए 18 वर्ष से उपर के व्यस्कों की बीमा लेने की अपील भी की गई। शिविर के सफल आयोजन में संस्था अग्रगति का सराहनीय योगदान रहा।
बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ के वित्तीय सलाहकार दिनेश कुमार ने कहा कि शिविर में लोगों को बीमा के साथ-साथ अटल पेंशन योजना और जनधन खाता के लाभ से अवगत कराते हुए प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई है। लोगों को जागरूक करते हुए वित्तीय योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की गई।
वहीं सीएफएल कॉर्डिनेटर पम्मी कुमारी ने बताया कि शिविर में जानकारी पाकर कुल 10 लोगों ने जनधन खाता खुलवाया है। जबकि 10 लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और 10 लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना लिया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय योजानाओं को लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है। योजनों की सही जानकारी होने से कई जरूरतमंद लाभ उठा सकते हैं।
वित्तीय साक्षरता शिविर में ये रहे उपस्थित
शिविर में मुख्य रूप से मुखिया अजय पासवान, संजीत राम, लाली करमाली, विजय पासवान, अस्ताफ अली, पंकज कुमार, भोला कुमार, राज नायक, रूपा देवी, बिमला कुमारी, हेवंती देवी, कुंती देवी, फुलातो देवी, शोभा देवी, सुकिया देवी, आशा देवी, राधा देवी, जमुना देवी, यशोदा देवी, पम्मी देवी, रेखा देवी, बिमला देवी, सुनीता देवी, रूबी देवी, सुवंती देवी गुडली देवी, जावंती देवी, रीतू देवी पिंकी देवी, बबिता देवी तारा देवी, रेणु देवी गुड़िया देवी, गीता देवी मीरा देवी, सीता देवी, अनिता देवी फूलमती देवी, सरिता देवी, शीला देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।