संवाददाता- ऋतुराज दास
बड़कागांव: प्रखंड मुख्यालय से प्रधानमंत्री आवास योजना जागरुकता रथ प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के द्वारा हरी झंडी दिखा कर विभिन्न पंचायतों में रवाना किया गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लाभुकों के द्वारा आवास पूर्ण नहीं किया गया। इसीलिए जागरूकता रथ के माध्यम से ऐसे पंचायतों को चिन्हित किया गया है। जहां लाभुकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास को बनाने में देर किया जा रहा है।
वहीं पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिए पहल करने की बात कही गई । जिससे की प्रत्येक लाभुक का प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो। बताया जाता है कि दो दिवसीय जागरूकता रथ प्रखंड के गरसुल्ला, तलसवार, सिरमा, चंदौल, महुंगाईकला, गोंदलपुरा पंचायतों में जाकर जागरूकता फैलाने का काम करेगा।
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के अलावा प्रखंड समन्वयक रिंकू रवि, पंचायत सचिव विशेश्वर मेहता, जगरनाथ यादव, जयप्रकाश पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद थे।