रामगढ़: बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने मंगलवार को भुरकुंडा पंचायत अंतर्गत दो पीसीसी पथ का विधिवत शिलान्यास किया। पंचायत में विनय कुमार के घर से चरकू रविदास के घर होते हुए जोगेंद्र करमाली के घर तक और विनय कुमार के घर से चरकू रविदास के घर होते जोगेंद्र करमाली के घर तक सड़क का शिलान्यास किया गया। अवसर पर विधायक ने कहा कि सड़कें विकास का पैमाना होती हैं। सड़कों की सुविधा से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। बताते चलें कि डीएमएफटी मद से सड़क का निर्माण किया जाएगा। 

 मौके पूर्व जिप उपाध्यक्ष रामगढ़ मनोज राम, भुरकुंडा पंचायत मुखिया अजय पासवान, उप मुखिया संजीत राम, पंचायत समिति सदस्य  दीपक कुमार सहित कई गन्यमान लोग उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!