रामगढ़: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी ने मंगलवार को पीवीयूएनएल, पतरातू द्वारा संचालित गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (GEM) शिविर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं से संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना।
रोशनलाल चौधरी ने मिशन की सराहना करते हुए कहा कि गर्ल एम्पावरमेंट मिशन जैसी योजनाएं समाज की जड़ों को मजबूत करती हैं। ये बालिकाएं आने वाले समय में अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने पीवीयूएनएल सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए आशा जताई कि यह शिविर बालिकाओं के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
बताया जाता है कि शिविर में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे शैक्षणिक सत्र, खेल, कला एवं हस्तकला, स्वास्थ्य जागरूकता, और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अवसर पर पीवीयूएनएल के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक सहित अन्य मौजूद थे।