रामगढ़: बरकाकाना ओपी पुलिस ने दो अलग-अलग कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बरकाकाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू थाना में दर्ज कांड संख्या 31/2024 दिनांक15.02.2024 धारा 376(2)(n)/384 भादवि के प्रथमिकी अभियुक्त पीरी निवासी बसंत करमाली (35 वर्ष) पिता शिवलाल करमाली और पतरातू थाना कांड संख्या 165/2024 दिनांक 22.06.2024 भादवि की
धारा 323/341/376/506/34 के प्राथमिक अभियुक्त कंडेर निवासी विजय बेदिया (20 वर्ष) जद्दू बेदिया को विधिवत गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
