रामगढ़: सीसीएल की सौंदा ‘डी’ परियोजना में धंस रही सड़क को शनिवार की सुबह बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर सौंदा ‘डी’ से पतरातू वाया सौंदा बस्ती सड़क पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है। वैकल्पिक रास्ते के तौर वाहन चालक सौंदा ‘डी’ से जयनगर कालोनी होकर सौंदा बस्ती की ओर आना-जाना कर रहे हैं। भुरकुंडा पुलिस ने भू-धंसान क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए हैं। इसके साथ ही भुरकुंडा पुलिस के पदाधिकारी भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। शनिवार की दोपहर पुलिस अवर कुणाल कुमार और अविनाश कुमार ने भी सड़क की स्थिति का जायजा लिया।
वहीं सौंदा डी परियोजना पदाधिकारी कैलाश कुमार भी अन्य अधिकारियों के साथ भू-धंसान क्षेत्र और सड़क का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन है। विभाग के इंजीनियर ने सड़क का निरीक्षण किया है। समस्या के समाधान को लेकर जल्द से जल्द प्रयास किया जाएगा और रास्ते को चालू कराया जाएगा। फिलहाल जेसीबी से मिट्टी और पत्थर की भराई की जा रही है।
बताते चलें कि सौंदा डी बंद पोखरिया खदान के निकट सड़क धंस रही है। वर्षों से सड़क और आसपास की जमीन भूमिगत आग की चपेट में हैं। पूर्व में भी कई दफा यहां सड़क धंसने को हुई। जिसकी मरम्मती कर काम चलाया जाता है। स्थाई रूप से समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है। इस रास्ते पर छोटे-बड़े और भारी वाहनों का परिचालन होता है। ऐसे में कभी भी अनहोनी हो सकती है। भू-धंसान क्षेत्र से हटकर नये मार्ग का विकल्प बेहतर हो सकता है।