रामगढ़: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर अपराधियों और फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सतत अभियान चला रही है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बासल पुलिस ने अभियान चलाकर केस संख्या 373/2010 पत्रांक 141 दिनांक 04-03-2024 में 14 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त छोटेलाल मुंडा (30 वर्ष) पिता लखन मुण्डा, ग्राम जराद (केंदुडीपा) निवासी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताया जाता है कि अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की अधिपत्र भी निर्गत किया गया है। छापेमारी दल में बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, पुअनि जॉनी कुमार सदबल शामिल थे।