रामगढ़: बासल पुलिस ने वर्ष 2023 में हुए रोशन साव हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त के जीतन साव निवासी गया (बिहार) के घर पर इश्तहार चिपकाया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अगस्त 2023 में माही रेस्टोरेंट के संचालक रोशन साव की सरेशाम ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले को लेकर बासल थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त ओमप्रकाश पाण्डेय, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, भरत पाण्डेय, रियांश सिंह उर्फ स्वतंत्र उर्फ आरडीएक्स और राजेश कुमार के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया है। इस कांड के एक अप्राथमिकी अभियुक्त दिपक साव उर्फ ढुल्ला का हत्या हो गई है। जबकि एक अन्य अभियुक्त जीतन कुमार उर्फ बादशाह, पिता राजकुमार सिंह निवासी बोहिया कमालपुर, थाना अलीपुर, जिला गया (बिहार) गिरफ्तारी के डर से फरार है।

इधर, न्यायालय द्वारा अभियुक्त जीतन कुमार के विरूद्ध 30 जून 2025 को इश्तहार जारी किया गया। जिसपर बासल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बिपिन बिहारी के द्वारा गया जिले के अलीपुर थाना अन्तर्गत ग्राम बोहिया स्थित जीतन कुमार उर्फ बादशाह के घर पर जाकर अलीपुर थाना के सहयोग से विधिवत ढोल-नागाडा बजाकर जीतन के घर पर और आस-पास मुख्य स्थल पर इश्तिहार चिपकाया गया है। यदि जीतन कुमार उर्फ बादशाह माननीय न्यायालय रामगढ़ में 18 अगस्त 2025 तक आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो न्यायालय से कुर्की अधिपत्र प्राप्त कर उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।

By Admin

error: Content is protected !!