विधायक रोशन लाल चौधरी के आवासीय कार्यालय में हुई बैठक, संयोजक मंडली का हुआ गठन

रामगढ़: बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के आवासीय कार्यालय में आगामी 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर मंगलवार को कार्यालय में विधायक रोशन लाल चौधरी की अध्यक्षता और वीरेंद्र कुमार झा के संचालन में बैठक हुई। अवसर पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए आवासीय कार्यालय में आगामी 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी सनातनियों को भागवत कथा में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की।

वहीं भागवत कथा के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों पर चर्चा करते हुए संयोजक मंडली का गठन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि राजा राम प्रजापति, समाजसेवी भुनेश्वर सिंह, वीरेंद्र झा, मुखिया किशोर कुमार महतो, राहुल रंजन, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजू कुमार, अशोक पाठक, अजय रवि, मोहित कुमार, मोंटी यादव, अजित कुमार, धनेश्वर महतो, गंगाधर महतो, सुरेश महतो, लक्ष्मी महतो, उज्ज्वल कुमार, शिव प्रसाद मुंडा, संजय सिंह, भरत महतो, अमरेश कुमार, वकील महतो, गणेश ठाकुर, जानकी मुंडा सदस्य चुने गये।

बताया जाता है कि भागवत कथावाचक के रूप में अयोध्या के पूज्य सत्य प्रकाश तिवारी (शंख बाबा) और आचार्य के रूप में सत्येन्द्र दुबे जी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में संयोजक मंडली में शामिल सदस्यों के अलावा राजेश पटेल, अविनाश कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार सिंह, कैलाश महतो, अमन कुमार, सिकंदर कुमार, कालेश्वर महतो, कुंदन सिंह, मोहित कुमार, छोटू करमाली, उमेश कुमार, अरुण कुमार, गणेश राम सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!