जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर  पर बुधवार को जमशेदपुर के आम बागान स्थित जिला मुख्यालय पूर्वी सिंहभूम भारत स्काउट एंड गाइड के प्रांगण में तकरीबन सौ बच्चों के बीच पूर्वाहन 8:30 बजे से योग एवं प्राणायाम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मौके पर योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षक के रूप में चंद्रमणि मोदी सचिव पूर्वी सिंहभूम जिला भारत स्काउट एंड गाइड ने बच्चों को योग एवं प्राणायाम का विधिवत प्रशिक्षण दिया ।  साथ ही योग एवं प्राणायाम की 

कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के स्काउट गाइड के बच्चों ने काफी संख्या में अपने स्काउट शिक्षक एवं गाइड कैप्टन के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने किया । उन्होंने बताया हर वर्ष आज के दिन जिला मुख्यालय में विशेष रुप से योग और प्राणायाम के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं वर्तमान स्काउट गाइड के सिलेबस में योग और प्राणायाम की कक्षा को नियमित करने की चर्चा है जिस पर अमल किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला सहायक आयुक्त रोवर उदित नारायण और जिला आयुक्त कब्स श्याम कुमार शर्मा ने भी योगासन और प्राणायाम के उपयोगिता पर प्रकाश डाला साथ ही आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!