हृदय रोग से बचने के लिए के तैलीय खाने से परहेज करें: डॉ. महेश

रामगढ़: भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के तत्वावधान में चितरपुर के सोढ स्थित अजय ग्रीन गणेशा कंपलेक्स में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर महेश कुशवाहा एवं भारत विकास परिषद के पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में रामगढ़ के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. आलोक रतन चौधरी ने स्वास्थ्य शिविर में विशेष योगदान दिया। स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग एक सौ ज्यादा मरीजों को निशुल्क जांच किया गया। सभी मरीजों का निशुल्क बीपी और शुगर की जांच की गई। वहीं 50 से अधिक मरीज का निशुल्क ईसीजी जांच हुई। इस दौरान रांची के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश कुशवाहा ने कहा कि अगर हृदय रोग से बचाना है तो जंक फूड और तैलीय भोजन से परहेज करना होगा।

अवसर पर कार्यक्रम संयोजक निलेश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा मनमोहन सिंह लांबा, अनिल गोयल, रामप्रवेश गुप्ता, रवि कुमार, अनिल कुमार सहित कई मौजूद थे। 

By Admin

error: Content is protected !!