रामगढ़: उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में हुई मौतों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रविवार को रामगढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। इससे पूर्व भाजयुमो रामगढ़ जिलाध्यक्ष कुश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। सुभाष चौक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया।

इस दौरान कुश श्रीवास्तव ने कहा कि अभ्यर्थियों को आधी रात में लाइन में खड़ा कराया जा रहा है और दूसरे दिन कड़ी धूप में दौड़ाया जा रहा है। भर्ती केंद्रों पर स्वास्थ्य और चिकित्सकीय सुविधाओं का समूचित प्रबंध तक नहीं किया गया। कहा कि साढ़े चार साल तक युवाओं को बेरोजगार रखने के बाद मुख्यमंत्री अब उनकी जान लेने पर उतारू हैं। उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में अबतक राज्य के 10 होनहार युवा अपनी जान गवां चुके हैं।

पुतला दहन कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री राजेश सोनी, एससी मोर्चा जिला महामंत्री रूदल कुमार, भाजपा कैन्ट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, सुशांत पांडेय, संजय अग्रवाल, मिथिलेश पाठक, विजय पाठक, अजीत गुप्ता, राजीव पदमादत्त, भीम सेन चौहान, ब्रजेश पाठक, धीरज साहू, राहुल साह, सौरभ जायसवाल, मणिशंकर ठाकुर, अमित ठाकुर, आकाश कुमार, सुदीप मिश्रा, सागर ठाकुर सहित कई शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!