हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजायमान हुआ क्षेत्र

रामगढ़: भुरकुंडा छठ मंदिर के निकट सात दिवसीय श्री श्री सूर्य षष्ठी महायज्ञ को लेकर रविवार को भूमि पूजन और ध्वज स्थापना की गयी। अयोध्या से पहुंचे आचार्य पद्मनाभ दास और विपिन कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में अनुष्ठान संपन्न हुआ। यजमान के रूप में गोपाल करमाली पूजा पर बैठे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से आसपास के गूंजायमान रहा।

Bhoomi pujan and flag installation completed in Bhurkunda regarding Surya Shashthi Mahayagya.

वहीं सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह सहित कई श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान में भागीदारी निभाते हुए विधिपूर्वक ध्वज स्थापना किया। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच ध्वज स्थापित किया गया। अनुष्ठान के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

बताते चले कि सात दिवसीय श्री श्री सूर्य षष्ठी महायज्ञ आगामी न अप्रैल को  भव्य कलशयात्रा के साथ आरंभ होगा और 15 को पूर्णाहुति के संपन्न होगा।

मौके पर भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, कमेटी अध्यक्ष संजीत राम आजाद भुइयां, सचिव अशोक तिवारी, उपाध्यक्ष आजाद भुइयां, कोषाध्यक्ष सतीश सागर,  मुखिया अजय पासवान, दीपक भुइयां, रामाशंकर पांडेय, मनोज राम, संजय मिश्रा, दीपक कुमार, डब्लू पांडेय, संजय वर्मा, मुन्ना श्रीवास्तव, ललन सिंह, बैजनाथ राय, उपेंद्र शर्मा, सुनील सिंह, रणविजय सिंह, रामजनम सिंह, बृजलाल सिन्हा, श्रीनिवास अग्रवाल  जोगेंद्र कुमार,  कैलाश राउत, संजय यादव, सुशिल सिंह, राजगिरी चौधरी, अमृत, शंकर, समेत कई लोग मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!