रामगढ़: सावन के पावन महीने में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए देवघर जा रहे हैं। इधर, भुरकुंडा कोयलांचल से रविवार को बड़ी संख्या में कांवरियों का जत्था बाबा नगरी के लिए रवाना हुआ। भुरकुंडा हॉस्पिटल कॉलोनी से निकले कांवरियों ने छठ मंदिर में मत्था टेका और बोल बल का उद्घोष करते रवाना हुए। जत्थे में भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान, शंकर करमाली, सनी करमाली, विनती देवी, सुमन कुमारी, उषा देवी, रानी देवी, शांति, अमित नायक, भवानी यादव, विनय राम, पूजा कुमारी, चरकी देवी शामिल रहे।
सौंदा ‘डी’ से नवयुवक कांवरिया संघ बाबा धाम के लिए रवाना
सौंदा ‘डी’ पंचायत से नवयुवक कांवरिया संघ का जत्था बाब धाम के लिए रवाना हुआ। कांवरियों ने बताया कि बाबा धाम में जलाभिषेक कर बासुकीनाथ, अयोध्या, उज्जैन, मईहर, चित्रकूट, विंध्याचल, काशी, मुंडेश्वरी धाम, गुप्ता धाम, ताराचंडी, तुतला भवानी धाम का दर्शन करेंगे। कांवरियों में संजय भारती, जितेंद्र कुमार, राजु गुप्ता, रविन्द्र कुमार, सचिन मोदी, प्रशांत पठक, विकाश ठकुर, वीरेंद्र महतो, नरेश गंझू, पवन मुंडा, लक्ष्मण मुंडा, राजेंद्र विष्णु साव, धीरज गुप्ता शामिल हैं।