Bhurkunda police caught two with loaded pistolBhurkunda police caught two with loaded pistol

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी पुलिस ने क्षेत्र के सौंदा बागीचा से बीती शाम दो लोगों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार की सुबह न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ, पतरातू डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि भुरकुंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मिलकर एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सूचना को सही पाया। पुलिस ने पाया कि दो लोग मारपीट करते हुए एक व्यक्ति को जबरन अपनी कार में बैठा रहे थे। पुलिस ने दोनों को पकड़कर छानबीन शुरू की। इस दौरान एक आरोपी रहमान खान के पास से पुलिस को तीन गोली लोडेड एक पिस्टल बरामद हुआ। आरोपियों के पास से नीले रंग की ह्यूंडई कार और चार मोबाईल भी जब्त किया है।

पुलिस ने रहमान खान और उसके साथी रघुनाथ करमाली को पकड़ लिया। पतरातू थाना में  मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!