रामगढ़: लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ पुलिस इन दिनों मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चला रही है। इस क्रम में बुधवार को भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के टिपला साइडिग के निकट अवैध रूप से संचालित महुआ शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। वहीं भारी मात्रा में महुआ शराब और जावा महुआ नष्ट किया गया। अभियान में एसआई निर्भय गुप्ता सदलबल सशस्त्र शामिल थे।
बरकाकाना पुलिस ने नष्ट किया 100 किलोग्राम जावा महुआ
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू वीरेंद्र राम के नेतृत्व मे शराब के विरुद्ध बरकाकाना ओपी क्षेत्र के पोचरा में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 100 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया। अभियान में बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली सदलबल शामिल रहे।