एकता का संकल्प लेकर स्कूली बच्चों और पुलिस कर्मियों ने लगाई दौड़
रामगढ़: राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को भुरकुंडा में पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया। जिसमें भुरकुंडा ओपी पुलिस और श्री अग्रसेन स्कूल की भागीदारी रही। बिरसा चौक से ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दौड़ आरंभ हुई। जो भुरकुंडा मेन रोड होते हुए थाना चौक पहुंचकर संपन्न हुई।
इससे पूर्व ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए झारखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के उपरांत ओपी प्रभारी ने सहभागिता के लिए विद्यालय परिवार का आभार जताया और बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया। दौड़ में एएसआई सुनील मुंडा, दीनानाथ केसरी, श्री अग्रसेन विद्यालय के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका और सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे।
