रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर भुरकुंडा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। नशे के कारोबार में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि गांजे की खरीद-बिक्री में शामिल अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ डॉ. विरेंद्र चौधरी ने भुरकुंडा ओपी में मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की अहले सुबह अभियान चलाया। जिसमें सुंदरनगर निवासी ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार पिता गुलाब खरवार और पटेलनगर निवासी रंजीत यादव पिता राजदेव राय के घर से कुल 115 किलों गांजा बरामद किया गया। छानबीन के क्रम में गांजा खरीद-बिक्री में शामिल पटेलनगर निवासी राजकुमार यादव पिता भगवान राय को भी गिरफ्तार किया गया। गांजे के अवैध कारोबार में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की लिए छापेमारी की जा रही है।

बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 10 लाख से उपर आंकी जा रही है। बताते चले कि पटेलनगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजे के कारोबार की चर्चा होती रही है। बताया जाता है। बिहार से कुट्टी के ट्रक पर छिपाकर गांजा लाकर कारोबारी क्षेत्र में खपाते है। हाल में भुरकुंडा ओपी, भदानीनगर ओपी और बासल थाना ने गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से पटेलनगर में छापेमारी भी की थी। लेकिन गांजा बरामद नहीं हो पाया था। माना जाता है कि कारोबारियों को अभियान की भनक लग गई थी।

वहीं पुलिस के इस अभियान से नशे के कारोबारियों में हड़कंप है। भुरकुंडा ओपी के आसपास कौतूहल का माहौल बनता दिख रहा है। आरोपियों के पैरवीकार चक्कर काटते देखे जा रहे हैं।

गांजा के खिलाफ चले छापेमारी अभियान में भुरकुंडा ओपी प्रभारी मयंक प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक अक्षय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पूरन सिंह सदलबल शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!