क्षेत्रवासी निर्भिक होकर करें मतदान : योगेंद्र सिंह
रामगढ़: लोकसभा चुनाव और आगामी रामनवमी पर्व को लेकर पतरातू इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह और भुरकुंडा थाना के एसआई निर्भय कुमार गुप्ता के नेतृत्व मंगलवार को सयाल और पोड़ा क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन को लेकर फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे।
फ्लैग मार्च सयाल जमुरिया बाजार से सयाल हिल व्यू स्टेडियम, मंगल बाजार, केकेसी हाई स्कूल होते हुए पोड़ा गेट तक निकाला गया। इस दौरान पतरातू इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार को प्रयोग करे। पुलिस हर बुथ पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुस्तैद रहेगी। साथ ही रामनवमी पर्व पर शांति-व्यवस्था बनी रहे इसके लिए क्षेत्रवासी भी पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। क्षेत्र के लोग किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना जरूर दें।
वहीं भुरकुंडा ओपी के एसआई निर्भय कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधि-व्यवस्था भंग करनेवालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी। फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर बीएस यादव सहित सशस्त्र बल के दर्जनों जवान शामिल थे।