बड़कागांव विधायक और पतरातू अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी समिति
रामगढ़: भुरकुंडा थाना मैदान में बुधवार को भुरकुंडा थाना मैदान बचाओ समिति की बैठक खेल-कूद प्रभारी पंकज कुमार की अध्यक्षता और उपाध्यक्ष श्रवण कुमार के संचालन में हुई। जिसमें समिति ने थाना मैदान के संबंध में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी और पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया को ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
बैठक में पंकज कुमार ने कहा कि इस वर्ष मेला लगने से पहले समिति संवैधानिक तरीके से लगातार मांग कर रही थी कि मेला से अर्जित आय से मैदान का सुंदरीकरण कराया जाए। जिसपर भुरकुंडा ओपी में अंचलाधिकारी पतरातू की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिसमें अंचलाधिकारी ने श्रावणी मेला से अर्जित आय से भुरकुंडा थाना मैदान के सुंदरीकरण किए जाने का आश्वासन दिया था। जिसपर बैठक में उपस्थित सभी प्रबुद्ध लोगों ने सहमति जताई थी। जनप्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया था। इधर, मेला समाप्त हुए 10 दिन से ज्यादा बीत गया है और इस दिशा में कोई सुगबुगाहट नहीं हो रही है। इसे लेकर पतरातू अंचलाधिकारी सहित बड़कागांव विधायक को जल्द ही ज्ञापन सौंप पहल कराने की मांग की जाएगी।
वहीं उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि अप्रैल-मई में स्थानीय युवाओं ने श्रमदान कर और भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान द्वारा उपलब्ध कराए गए जेसीबी से मैदान की साफ-सफाई और समतलीकरण किया था। काफी मशक्कत के बाद मैदान खेल-कूद के लायक बनाया गया था। वहीं बीते वर्ष भी श्रावणी मेले के बाद कई दिनों तक साफ-सफाई नहीं की गई। जिसपर स्थानीय युवाओं ने श्रमदान कर मैदान साफ किया था। मैदान की समुचित साफ-सफाई और समतलीकरण कराने के साथ-साथ मेला से अर्जित आय से मैदान का सुंदरीकरण जल्द शुरू कराया जाए। जिससे क्षेत्र के युवाओं और बच्चों को खेल-कूद के लिए बेहतर जगह उपलब्ध हो सके।
मौके पर सचिव बिजेंद्र कुमार, यदुनाथ प्रसाद, श्रवण कुमार, सुरेंद्र साव, राहुल यादव, विनोद राय, अरविंद कुमार वर्मा, राजन ठाकुर, उमेश मेहता, सचिन कुमार सिंह, रोशन कुमार, पीयूष केशरी, सतीश राय, रंजन, सुनील, आकाश सहित अन्य उपस्थित थे।