संथाली यूथ क्लब उरीमारी ने एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन

बड़कागांव: संथाली यूथ क्लब उरीमारी के द्वारा महात्मा गांधी स्टेडियम में एक दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया। एक दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट में कुल 8 टीमों के बीच मैच खेला गया।

जिसमें पहला मैच हुडूंगढ़ा बनाम नीम टोला भुरकुंडवा के बीच खेला गया। जिसमें हुड़ूंगढ़ा भुरकुंडा दो गोल से विजय रहा। दूसरा मैच सरना संगम भुरकुंडा बनाम न्यू बरटोला भुरकूंडवा के बीच खेला गया। जिसमें सरना संगम भुरकुंडा एक गोल से विजय रहा। तीसरा मैच बुंडू बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया। जिसमें बुंडू एक गोल से विजय रहा। चौथा मैच खपिया बनाम घनसलैया के बीच खेला गया। जिसमें घनसलैया एक गोल से विजय रहा।

पहला सेमीफाइनल मैच सरना संगम भुरकुंडा बनाम हुड़ूंगढ़ा भुरकुंडा के बीच खेला गया। जिसमें सरना संगम भुरकुंडा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक गोल से विजयी होकर फाइनल मैच के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। वही दूसरा सेमीफाइनल मैच बुंडू बनाम घनसलैया के बीच खेला गया। जिसमें बुंडू की टीम एक गोल से विजय हुई।

फाइनल मैच सरना संगम भुरकुंडा बनाम बुंडू के बीच खेला गया। जिसमें सरना संगम भुरकुंडा एक गोल से विजयी हुई। फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम सरना संगम भुरकुंडा को 25 किलो मुर्गा पुरस्कार स्वरूप दिया गया वहीं उप विजेता बुंडू को 15 किलो मुर्गा पुरस्कार स्वरूप दिया गया।

टूर्नामेंट में मुख्य रुप से विस्थापित संघर्ष मोर्चा के वरीय उपाध्याय सीताराम किस्कू, विसमो संगठन मंत्री सिगू मांझी, सुरेंद्र हंसदा, जयपाल टूडू, परमेश्वर सोरेन, रमेश बेदिया सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे। वहीं टुर्नामेंट में जितेंद्र हंसदा, मुकेश बेसरा, सूर्या हंसदा, सूरज बेसरा, संतोष बेसरा रेफरी की भूमिका निभाई।

फुटबाॅल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सुरेंद्र करमाली, जितेंद्र टूडू, विजय पवरिया, लखन बेसरा, सुभाष पवरिया, जलेश करमाली, टिंकू करमाली, आर्यन हसदा, बसंत, रोशन, पंकज सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!