लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवरा गांव के जंगल इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5 एकड़ वन भूमि में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध नशा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि नेवरा गांव के आसपास के दुर्गम वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की अवैध खेती की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर मनिका थाना प्रभारी प्रभात दास के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल क्षेत्र में छापेमारी की और मौके पर पहुंचकर अफीम की पूरी फसल को नष्ट कर दिया।

पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। दुर्गम इलाका होने के बावजूद पुलिस टीम ने पैदल जंगल के अंदर प्रवेश कर खेती किए गए पूरे क्षेत्र को चिन्हित किया और अफीम के पौधों को उखाड़कर नष्ट किया। प्रारंभिक आकलन में करीब पांच एकड़ में फैली खेती पाए जाने की पुष्टि हुई है, जिसे पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात दास ने बताया कि जिले में नशा कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अफीम की खेती करने वालों और इसके पीछे सक्रिय नेटवर्क की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को गोपनीय रूप से दें।

स्थानीय ग्रामीणों ने नशे के विरुद्ध पुलिस के इस अभियान की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि अभियान नियमित रूप से जारी रहने पर क्षेत्र में फलते-फूलते नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगेगी और नशे की गिरफ्तार में फंसते युवाओं का जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा। क्षेत्र की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था को भी मजबूती मिल सकेगी। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!