बाइक पर लौट रहे थे घर, पेड़ से हुई जबरदस्त टक्कर
रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत चिकोर-पाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार तीन स्कूली बच्चियां घायल हो गईं। मृतक काशीनाथ प्रजापति (45 वर्ष) पिता लक्ष्मण प्रजापति, पाली पंचायत के सुद्दी गांव का रहने वाला था।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को चिकोर स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल में छुट्टी होने के बाद काशीनाथ प्रजापति अपनी दो बेटियों और एक भतीजी को बाईक JH 02 AN 6286) पर लेकर घर वापस जा रहा था। इस क्रम में चिकोर-पाली मुख्य मार्ग पर दोमुहान गढ़ा के निकट बाईक अनियंत्रित होकर शीशम के एक पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बाइक सवार काशीनाथ प्रजापति, उनकी पुत्री पूनम कुमारी (12वर्ष) , संजू कुमारी (14 वर्ष) और भतीजी पिंकी कुमारी (11वर्ष) पिता प्रयाग प्रजापति घायल हो गए।
आननफानन में ग्रामीणों की मदद से उन्हें सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा लाया गया। जहां काशीनाथ प्रजापति के मौत की पुष्टि कर दी गई। वहीं घायल बच्चियों का प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस पर रामगढ़ सदर अस्पताल भिजवाया गया। वहीं दुर्घटना की जानकारी पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे। खबर लिखे जाने तक मृतक का शव अस्पताल में रखा हुआ था।