रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सौंदा ‘डी’ पंचायत में मेन रोड पर बुधवार की शाम सड़क दुघर्टना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात तकरीबन 09:30 बजे की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार सौंदा बस्ती निवासी अजय साव (लगभग 50 वर्ष) लाल रंग की ग्लैमर बाइक (JH 01 R 1065) पर भुरकुंडा से अपने घर की ओर जा रहे थे। इस क्रम में सौंदा ‘डी’ में एकता क्लब के निकट बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक सवार अजय साव सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अंदरुनी चोटें आई हैं जिससे नाक और कान से रक्तस्राव भी हुआ है।
स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें ऑटो पर भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।