रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी गेट नंबर एक के पास से बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीती रात लगभग 09:20 की बताई जाती है। इस संबंध में भुक्तभोगी वाहन मालिक पालू गांव रविंद्र कुमार पिता सोनाराम महतो ने पतरातू थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर पतरातू पुलिस छानबीन में जुट गई है। 

भुक्तभोगी रविंद्र कुमार ने कहा है कि वे एनटीपीसी के अंतर्गत यूपीएल कंपनी में काम करते हैं और अपनी सफेद रंग की अपाची-160 बाइक ( JH 01 EE 7536) पर रोजाना आना जाना करते हैं। इधर, 22 जनवरी को दोपहर बाद 03:00 बजे वे एनटीपीसी गेट नंबर एक के निकट बाइक लगाकर प्लांट में काम करने चले गए। रात तकरीबन 09:30 बजे वापस लौटने पर बाइक जगह पर नहीं पाया। पास के सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद हुई है। जिसमें एक युवक को बाइक की चोरी करता देखा जा रहा है।

Photo courtesy: CCTV

By Admin

error: Content is protected !!