रामगढ़: सीसीएल हॉस्पिटल भुरकुंडा में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती हर्षोल्लास से मनायी गई। अवसर पर धरती आबा बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वहीं झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर मिठाई बांटी गई।
इस दौरान एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनूप कुमार टोप्पो और डॉ. चंदन कुमार ने बिरसा मुंडा की जीवनी और आजादी के लिए उनके संघर्षों को सबसे साझा किया। साथ ही उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की।
अवसर पर ललन प्रसाद, राजेंद्र मुंडा, राहुल झा, तनु दास, केडी शरण, कन्हैया सिंह यादव, सत्यनारायण ठाकुर, योगेश्वर, कमलेश भौमिक, रुखसाना परवीन, रीता देवी, पूनम सिंह, स्नेहलता कुजूर, सुमन कुमारी, सविता, सीमा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
