बड़कागांव: डीएवी उरीमारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार राय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर किया।

प्राचार्य उत्तम कुमार राय ने महात्मा गांधी के महान आदर्शों की प्रासंगिकता को सार्वकालिक बताया तथा आज के वैश्विक परिप्रेक्ष में उनकी तथा उनके सिद्धांतों की विशेष आवश्यकता पर जोर दिया। आज विश्व जैसे दो खेमों में बंटकर विनाश के कगार पर खड़ा है, उसे रोकने का एकमात्र उपाय गांधी जी के बताए मार्ग ही हैं। प्राचार्य उत्तम कुमार राय ने लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, उनके दृढ संकल्प तथा देशभक्ति की भावना को याद किया तथा लोगों को उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

अवसर पर उन्होंने गांधी जी का प्रिय भजन ‘वैष्णव जन को तेने कहिये….’ भजन गाया। वहीं संगीत शिक्षक असीम घटक ने गांधी एवं शास्त्री पर सुंदर भजन प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डी.के मंडल, असीम घटक, एसके पांडेय, हरिहर पाढी, सचिन कुमार तिवारी, आर एन मिश्रा, बी सी बेहरा, एन के वत्स, आर एल राणा, एस बी सिंह, बी प्रुस्टी, लाल बहादुर, ए के सिंह, बी एन प्रसाद, राज कुमार, राहुल कुमार सिंह, शंकर प्रसाद मंडल सहित सभी शिक्षकों एवं छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!